डाटा प्रोसेसिंग के चरण क्या ? What is Data Processing?

 डाटा प्रोसेसिंग  क्या है ? What is Data Processing?

इस आर्टिकल में आपको डाटा प्रोसेसिंग के बारे में पढ़ने को मिलेगा जो कम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है जिसके द्वारा आपको पता चलेगा की कंप्यूटर के अन्दर किस प्रकार डाटा का प्रोसेसिंग होता है| और साथ ही में आपको महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर भी मिलेंगे जो किसी भी प्रकार के परीक्षाओं में पूछ लिए जाते है | तो आप इस व्लोग को पूरा जरुर पढ़ें |


         डाटा प्रोसेसिंग क्या है? What is Data Processing?

 डाटा प्रोसेसिंग(Data Processing)

 बड़े और विशाल पैमाने पर डाटा प्रोसेसिंग करने के लिए और सूचना तैयार करने के लिए कंप्यूटर का प्रयोग किया जाता है| इसमें डाटा इकट्ठा करना उसका विश्लेषण करना और सूचना प्राप्त करना बहुत आसान हो जाता है|

 

 डाटा प्रोसेसिंग के चरण:

1. डेटा संग्रह(Data Accumulation)

 सबसे पहले डाटा को किसी माध्यम से कलेक्ट किया जाता है| जब किसी संस्था या अनुसंधानकर्ता द्वारा कोई डांटा पहली बार शुरू से लेकर अंत इकट्ठा किया जाता है, तो ऐसे डेटा को प्राथमिक आंकड़े या प्राइमरी डाटा कहते हैं और जब उसी डाटा को कोई व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल करता है| तो उसे वित्तीय आंकड़े या सेकेंडरी डाटा कहते हैं|

 

इस टॉपिक से पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न- डाटा प्रोसेसिंग का क्या अर्थ है?

उत्तर- वाणिज्य उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना|

प्रश्न- कंप्यूटर में डाटा किसे कहते हैं?

उत्तर- चिन्ह व् संख्यात्मक सूचना को|

प्रश्न- जब किसी संस्था या अनुसंधानकर्ता द्वारा कोई डांटा पहली बार शुरू से लेकर अंत       इकट्ठा किया जाता है तो ऐसे डेटा को क्या कहते हैं?

उत्तर प्राथमिक या प्राइमरी डाटा कहते हैं|

प्रश्न- डाटा संग्रह के सन्दर्भ में डेटा को प्राथमिक आंकड़े या प्राइमरी डाटा कब कहते हैं?

उत्तर  जब किसी संस्था या अनुसंधानकर्ता द्वारा कोई डांटा पहली बार शुरू से लेकर अंत इकट्ठा           किया जाता है तो ऐसे डेटा को प्राथमिक आंकड़े या प्राइमरी डाटा कहते हैं|

    

इसे भी पढ़ें :-   कम्प्यूटर किसे कहते है ?  

                     कम्प्यूटर सीमाँए क्या है ?

2. व्यवस्थित करना(Data Organizing)

 इस चरण में डाटा को व्यवस्थित किया जाता है| मान लीजिए आपको एक स्कूल का डाटा इकट्ठा करना है इसके लिए आपको सभी स्टूडेंट का सभी विषय से केवल संबंधित विज्ञान वर्ग, कला वर्ग का डाटा चाहिए तो बाकी डाटा को छोड़कर केवल सभी स्टूडेंट का सभी विषय से  केवल सभी संबंधित डांटा( विज्ञान वर्ग, कला वर्ग) को व्यवस्थित करना होगा|

 

3. डाटा जोड़ना(Data Addition)

 इस चरण में एक जैसे डाटा को एक साथ जोड़ा जाता है | जैसे विज्ञान वर्ग के सभी स्टूडेंट एक जगह और कला वर्ग के एक जगह करना

 

4. डाटा सॉर्टिंग(Data Sorting)

अब जो डाटा  जोड़ा गया उसे बढ़ते से घटते क्रम में लगाना या घटते  से बढ़ते क्रम में लगाना डाटा सॉर्टिंग  कहलाता है|

 5. डाटा मैनिपुलेशन(Data Manipulation)

 इस चरण में डाटा में कोई अपडेट करना कुछ हटाना या कुछ संशोधन करना आदि ऐसे कार्य किए जाते हैं मान लीजिए कुछ डाटा डुप्लीकेट है और आपको उसे हटाना है तो यह प्रक्रिया डाटा मैनिपुलेशन के अंतर्गत की जाती है|

 

 6. डाटा संक्षेपण(Data Summarization)

 अब इस डाटा को संक्षेप में किया जाता है जिसमें उसे पूरे डाटा की जानकारी होती| है जिसे बड़ी आसानी से समझने लायक बनाया जाता हैएक प्रकार से फाइनल डाटा होता है|

 डाटा संक्षेपण होने के बाद ही आपको सूचना मिलती है |

कोई टिप्पणी नहीं

Please do not enter any spam link in comment box

Blogger द्वारा संचालित.